शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच राजधानी भोपाल में लगातार बारिश की वजह से सब्जियों की आवक में भारी कमी देखने को मिल रही है। जिसके कारण सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। बढ़ते हुए दामों को लेकर आम जनता को एक बार फिर महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है।

MSP पर सोयाबीन की खरीदी: CM डॉ मोहन ने जताया आभार, कहा- PM मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सदैव की किसानों की चिंता

बारिश के कारण आलू, प्याज और लहसुन जैसी आवश्यक सब्जियों की कीमतों में भारी वृद्धि देखी जा रही है। सब्जी मंडी में आलू का भाव 40 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है। वहीं प्याज की कीमत 50 से 60 रुपए प्रति किलो हो गई है। इसके साथ ही लहसुन 400 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है।

सीएम डॉ मोहन की नाराजगी के बाद एक्शन: पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव को हटाया, इस वजह से हुई कार्रवाई

वहीं हरी सब्जियों की बात की जाए तो इनकी कीमतों में भी करीब 10 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। मंडियों में सब्जियों की कम आवक और लगातार हो रही बारिश के कारण इनकी कीमत में वृद्धि देखी जा रही है। जिससे लोग सब्जियों की खरीदारी करने में थोड़ा बचते नजर आ रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m