बरहामपुर : चोरी की योजना विफल होने पर मंगलवार देर रात यहां कुछ बदमाशों ने दंपत्ति पर हमला कर दिया। घटना बरहामपुर के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के गौड़ा साही में हुई। दंपत्ति की पहचान सतीश कुमार सुबुद्धि और उनकी पत्नी के रूप में हुई है। सतीश पेशे से सुनार हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को सुबह करीब 3 बजे कुछ बदमाश सतीश के घर की छत पर चढ़ गए और घर में घुसने के लिए लोहे की ग्रिल काट दी। हालांकि, उनकी गतिविधियों के शोर से दंपत्ति परेशान हो गए, जो उस समय सो रहे थे। इससे उनकी चोरी की योजना विफल हो गई।
सतीश ने बदमाशों पर चिल्लाया, जिसके बाद बदमाशों ने सतीश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सतीश की पत्नी ने भी बदमाशों पर चिल्लाया और उनका विरोध किया। बदमाशों ने सतीश की पत्नी पर हमला करने से पहले मौके से फरार हो गए।

सतीश और उनकी पत्नी को बाद में बचा लिया गया और उन्हें एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बरहामपुर में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। इस संबंध में बड़ा बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश कर रही है।
- गंगरेल बांध में अवैध मछली शिकार पर हाईकोर्ट सख्त, अदालत ने मत्स्य विभाग के सचिव से मांगा नया शपथपत्र
- चुनाव से पहले पाला बदलने का क्रम जारी! हाथी छोड़कर साइकिल पर सवार हुए बसपा के कार्यकर्ता, 2027 में अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प
- ग्वालियर पुलिस का कारनामा: SC व्यक्ति पर ही दर्ज कर दिया SC-ST एक्ट, अब आरोपी से मांगा कास्ट सर्टिफिकेट
- पूर्व विधायक की पत्नी से 47 लाख रुपये की ठगी, आरोपियों ने फर्जी वसीयत भी की थी तैयार, ऐसे हुआ खुलासा
- युवक का शव मिलने से सनसनी: हत्या कर पानी में फेंके जाने की आशंका, मृतक 6 दिन से था लापता