बरहामपुर : चोरी की योजना विफल होने पर मंगलवार देर रात यहां कुछ बदमाशों ने दंपत्ति पर हमला कर दिया। घटना बरहामपुर के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के गौड़ा साही में हुई। दंपत्ति की पहचान सतीश कुमार सुबुद्धि और उनकी पत्नी के रूप में हुई है। सतीश पेशे से सुनार हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को सुबह करीब 3 बजे कुछ बदमाश सतीश के घर की छत पर चढ़ गए और घर में घुसने के लिए लोहे की ग्रिल काट दी। हालांकि, उनकी गतिविधियों के शोर से दंपत्ति परेशान हो गए, जो उस समय सो रहे थे। इससे उनकी चोरी की योजना विफल हो गई।
सतीश ने बदमाशों पर चिल्लाया, जिसके बाद बदमाशों ने सतीश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सतीश की पत्नी ने भी बदमाशों पर चिल्लाया और उनका विरोध किया। बदमाशों ने सतीश की पत्नी पर हमला करने से पहले मौके से फरार हो गए।

सतीश और उनकी पत्नी को बाद में बचा लिया गया और उन्हें एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बरहामपुर में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। इस संबंध में बड़ा बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश कर रही है।
- Bihar Weather : पश्चिमी हवाओं के कारण प्रदेश के 14 जिलों में गिरा तापमान, कुछ दिनों तक ऐसी ही बनी रहेगी स्थिति, बढ़ेगी ठंड
- मथुरा पहुंची धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा : घुसपैठियों पर साधा निशाना, मुसलमानों से अपील कर कहा- युवाओं को आतंकवादी डॉक्टर नहीं, अब्दुल कलाम जैसा बनाना चाहिए
- Delhi Morning News Brief: नरेला शराब मिलावट कांड के बाद दिल्ली सरकार सख्त; दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई फील्ड फोर्स; दिल्ली हाईकोर्ट ने भीख मांगने वाले और निराश्रित बच्चों की शिक्षा पर जताई कड़ी चिंता; दिल्ली में जनगणना की तैयारियाँ शुरू
- MP Morning News: CM डॉ मोहन इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, ग्वालियर जाएंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष, पंचायत सचिव भर्ती में CPCT परीक्षा अनिवार्य, भोपाल मेट्रो का निरीक्षण पूरा, राजधानी में केरला फेस्ट-शलाका प्रदर्शनी और म्यूजिकल इवेंट
- National Morning News Brief: पीएम मोदी बोले- नीतीश कुमार का अपमान करने का फैशन; दिल्ली ब्लास्ट के आतंकी का नया वीडियो; PM मोदी के बयान पर बंगाल में सियासी बवाल; बांग्लादेश लौटने के लिए शेख हसीना ने रखी शर्त
