बरहामपुर : चोरी की योजना विफल होने पर मंगलवार देर रात यहां कुछ बदमाशों ने दंपत्ति पर हमला कर दिया। घटना बरहामपुर के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के गौड़ा साही में हुई। दंपत्ति की पहचान सतीश कुमार सुबुद्धि और उनकी पत्नी के रूप में हुई है। सतीश पेशे से सुनार हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को सुबह करीब 3 बजे कुछ बदमाश सतीश के घर की छत पर चढ़ गए और घर में घुसने के लिए लोहे की ग्रिल काट दी। हालांकि, उनकी गतिविधियों के शोर से दंपत्ति परेशान हो गए, जो उस समय सो रहे थे। इससे उनकी चोरी की योजना विफल हो गई।
सतीश ने बदमाशों पर चिल्लाया, जिसके बाद बदमाशों ने सतीश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सतीश की पत्नी ने भी बदमाशों पर चिल्लाया और उनका विरोध किया। बदमाशों ने सतीश की पत्नी पर हमला करने से पहले मौके से फरार हो गए।

सतीश और उनकी पत्नी को बाद में बचा लिया गया और उन्हें एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बरहामपुर में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। इस संबंध में बड़ा बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश कर रही है।
- Rajasthan Weather News: राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू, तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना, लू को लेकर अलर्ट जारी
- चलती बस में लगी भीषण आग : 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत, ड्राइवर-कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान
- CG Morning News: Raipur में शेयर ट्रेडर ने की 2,00,00,000 धोखाधड़ी… राज्य के स्कूलों का अब होगा सोशल ऑडिट… नारायणपुर-सोनपुर-मरोडा सड़क निर्माण की होगी जांच… सोना-चांदी हुई सस्ती… मुख्यमंत्री आज पेंड्रा दौरे पर
- Rajasthan News: 148 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को भेजा गया पश्चिम बंगाल, BSF करेगी देश से बाहर निष्कासन
- 15 मई महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर का अद्भुत श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन