देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. जगह-जगह सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिसे मद्दे नजर रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को निर्देश दिए हैं कि बरसात खत्म होने के साथ ही प्रदेश में सड़कों की मरम्मत के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जाए.

इसे भी पढ़ें- थम गई शहर की ‘धड़कन’! घंटाघर से चोरों ने पार किया कीमती सामान, पुलिस की कार्यप्रणाली उठे सवालिया निशान

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत सड़कों के सुधारीकरण का कार्य किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में बारिश के कारण जहां कहीं भी सड़कें टूटी हैं. वहां प्राथमिकता से मरम्मत का काम किया जाए.

इसे भी पढ़ें- जमीनी स्तर पर व्यवहार में बदलाव लाना… ‘अटल भूजल योजना’ के बैठक में मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश