शैलेंद्र पाठक,बिलासपुर. बिलासपुर जिले के रतनपुर के नेवसा में रविवार को जहरखुरानी की घटना घटी है. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों को मौत हो गई है, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों में एक महिला समेत दो नाबालिग शामिल है. महिला औऱ एक नाबालिग की हालत गंभीर है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक घर का मुखिया सत्तू साहू कोल वाशरी में काम करता है जो रात को काम पर चला गया था सुबह 11 बजे जब वह घर वापस आया तो देखा दरवाजा बंद था. अंदर से आवाज देने के बाद भी घर का दरवाजा नहीं खुला, तो घर के बगल से दीवार कूदकर घर के अंदर प्रवेश किया, तो देखा अंदर का भी दरवाजा बंद था. फिर दरवाजा तोड़कर घर के अंदर गया, तो देखा कि घर के सभी सदस्य मूर्छित हालत में पड़े हुए है.
जिसमें से गुलाबा साहू, नीकिता साहू, नीलम साहू की मौत हो चुकी थी और उसकी पत्नी प्रस्तुती साहू और बेटा विकास साहू की हालत गंभीर बनी हुई थी. जिसे उसने पड़ोसियों की मदद से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है. उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया और बाकी दो बच्चों और उसकी सांस की मौत घटनास्थल पर हो चुकी है. घटना के वक्त परिवार के सभी लोग एक ही बिस्तर में पड़े हुए थे.
बताया जा रहा है कि इन्होंने बिस्तर पर ही कुछ खाया है, जो बिखरा पड़ा हुआ था. जिसके बाद एक-एक कर सभी बेहोश होते गए और इनकी मौत होती गई. वहीं घटना का कारण अज्ञात है. पुलिस मामले की जांच कर और जांच के बाद मामले का खुलासा करने की बात कह रही है.