लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को विभिन्न सौगातें देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने बुजुर्गों को स्वास्थ्य करवेज देने के निर्णय को अभिनंदनीय बताया है. इस योजना से 70 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को लाभ मिलेगा. साथ ही 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज मिलेगा. सीएम ने स्वास्थ्य रक्षा कवच प्रदान करने के लिए हार्दिक आभार जताया है.

इसके अलावा सीएम ने ‘पीएम-ई-बस सेवा-भुगतान सुरक्षा तंत्र (पीएसएम) योजना’, जलविद्युत परियोजनाओं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-IV (PMGSY-IV) के कार्यान्वयन के प्रस्ताव, ‘पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट, ‘मिशन मौसम’ को मिली स्वीकृति को लेकर पीएम मोदी का आभार जताया है.

इसे भी पढ़ें : देश से आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं राहुल? सीएम योगी का अटैक, कहा- कांग्रेस के युवराज अलगाववादी समूह के नेता बनने की ओर अग्रसर, रच रहे कुचक्र

उन्होंने X पर इन सभी योजनाओं की स्वीकृति मिलने के लिए पीएम का आभार जताते हुए लिखा कि- ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आज ‘पीएम-ई-बस सेवा-भुगतान सुरक्षा तंत्र (पीएसएम) योजना’ को मिली स्वीकृति स्वागत योग्य है. ₹3,435.33 करोड़ के परिव्यय से इस योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2024-25 से वित्त वर्ष 2028-29 तक 38,000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएंगी, जो 12 वर्षों तक चलेंगी. यह योजना ई-बसों को बढ़ावा देगी, जिससे ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में भी उल्लेखनीय कमी आएगी और जीवाश्म ईंधन की खपत भी कम होगी. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लिए गए इस महत्वपूर्ण निर्णय हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!’

जलविद्युत परियोजनाओं को लेकर सीएम ने लिखा कि- ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जलविद्युत परियोजनाओं के बुनियादी ढांचे को सक्षम बनाने हेतु ₹12,461 करोड़ की संशोधित योजना को स्वीकृति मिलना अत्यंत सराहनीय है। यह योजना दूरदराज एवं पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कों, पुलों, ट्रांसमिशन लाइन, और संचार जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास को गति देगी, जिससे जलविद्युत क्षेत्र में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। जल विद्युत विकास की दिशा में लिए इस महत्वपूर्ण कदम हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!’

इसे भी पढ़ें : देवरिया को सीएम योगी ने दिया सम्मान : शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के नाम हुआ स्वास्थ्य केंद्र

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-IV (PMGSY-IV) के कार्यान्वयन के प्रस्ताव को स्वीकृत किए जाने को लेकर सीएम ने लिखा कि- ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आज ग्रामीण विकास विभाग के वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-IV (PMGSY-IV) के कार्यान्वयन के प्रस्ताव को मिली मंजूरी स्वागत योग्य है। ‘विकसित भारत’ के संकल्प की सिद्धि में सहायक इस निर्णय से हजारों असंबद्ध बस्तियों को नए संपर्क मार्ग प्राप्त होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति प्राप्त होगी एवं लोगों का जीवन सामाजिक-आर्थिक रूप से सुदृढ़ होगा। आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!’

इसे भी पढ़ें : UP Assembly By-election : राष्ट्रवाद, रोजगार और विकास के सहारे आगे बढ़ रहे सीएम योगी, सपा के पास PDA का पावर, कारगर होगी भाजपा की रणनीति?

मिशन मौसम को लेकर उन्होंने लिखा कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ₹2,000 करोड़ के परिव्यय के साथ ‘मिशन मौसम’ को स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है। उन्नत रडार, सेंसर और सुपर कंप्यूटर के साथ ‘मिशन मौसम’ भारत को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने के साथ ही हर मौसमी बदलाव के लिए और अधिक तैयार व सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कृषि, आपदा प्रबंधन, रक्षा, पर्यावरण और स्वास्थ्य जैसे अनेक क्षेत्रों को सीधा लाभांवित करते इस कल्याणकारी निर्णय हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!’.

पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट को लेकर उन्होंने लिखा कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ‘पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (पीएम ई-ड्राइव)’ योजना को स्वीकृति मिलना सराहनीय है। इस क्रांतिकारी योजना से ईवी क्षेत्र में ₹10,900 करोड़ का परिव्यय किया जाएगा, जिससे ई-एम्बुलेंस, ई-बसों और ई-ट्रकों के माध्यम से हरित परिवहन को प्रोत्साहन मिलेगा। पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में यह योजना मील का पत्थर सिद्ध होगी। हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!’