लखनऊ. यूपी में पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के वीसी राजाराम यादव अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के छात्रों से कहते सुने जा रहे हैं कि अगर कभी किसी से झगड़ा हो जाए तो यहां के छात्रों को पिटकर नहीं बल्कि पीटकर आना चाहिए। यहां तक कि वह छात्रों से यह भी कहते सुने जा रहे हैं, ‘अगर तुम्‍हारे वश में हो तो मर्डर करके आना, बाकी हम देख लेंगे।’

पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के वीसी राजाराम यादव गाजीपुर में एक संगोष्‍ठी के दौरान छात्रों व शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने यहां सत्यदेव कॉलेज परिसर में ‘उच्च शिक्षा की चुनौतियां’ विषय पर आयोजित सेमिनार में ये विवादास्‍पद बातें कहीं।

संगोष्‍ठी को संबोधित करते हुए वीसी ने कहा, ‘युवा छात्र वही होता है, जो चट्टानों में पैर मारता है तो पानी की धार निकलती है। छात्र अपने जीवन में जो संकल्प लेता है, उस संकल्प को पूरा करता है, उसी को पूर्वांचल विश्वविद्यालय का छात्र कहते हैं।’

इसके बाद उन्‍होंने कहा, ‘अगर आप पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र हो तो रोते हुए कभी मेरे पास मत आना। एक बात बता देता हूं, अगर किसी से झगड़ा हो जाए तो उसकी पिटाई करके आना और तुम्हारा वश चले तो उसका मर्डर करके आना, इसके बाद हम देख लेंगे।’

सेमिनार में उनकी इस बात पर तालियां भी खूब बजीं, लेकिन अब विभिन्‍न हलकों में उनकी आलोचना हो रही है और सवाल उठाए जा रहे हैं कि वीसी जैसे जिम्‍मेदार पद पर रहते हुए कोई इस तरह की बातें कैसे कर सकता है।