Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को टोक्यो में जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग के संसदीय उप मंत्री ताकू इशी से मुलाकात की और उन्हें दिसंबर में आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में आमंत्रित किया। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें सीएम ऑफिस ने जारी की हैं, जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा ताकू इशी को हाथ मिलाते और एक निमंत्रण पत्र देते हुए देखे जा सकते हैं।

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि
इस मुलाकात से पहले, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टोक्यो के एडोगावा स्थित फ्रीडम प्लाजा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सीएम ने एक्स पर लिखा, “पूज्य बापू जी का जीवन सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर आधारित था, जो आज भी दुनिया भर में प्रेरणा का स्रोत हैं।” इस अवसर पर राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा और सीएम के साथ जापान गए प्रतिनिधि मंडल के सदस्य भी मौजूद रहे।
जापान यात्रा का दूसरा दिन
मुख्यमंत्री शर्मा अपनी जापान यात्रा के चार दिनों के दौरे पर हैं। यात्रा के पहले दिन उन्होंने हिताची के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और निप्पॉन स्टील ट्रेडिंग के निदेशक मंडल के सदस्य काज़ुहिरो कोशिकावा और काई ग्रुप के उपाध्यक्ष ताकेशी मिज़ुतानी से भी मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने राजस्थान में निवेश के अवसरों, अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे, कुशल मानव संसाधन, उद्योग-अनुकूल नीतियों और सुगम व्यावसायिक वातावरण से अवगत कराया। उन्होंने जापान के निवेशकों को राजस्थान में निवेश बढ़ाने का आमंत्रण भी दिया।
पढ़ें ये खबरें भी
- India tour of Australia 2025: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, निशाने पर होंगे तीन बड़े रिकॉर्ड
- Chhath Puja 2025: पटना नगर निगम की डिजिटल पहल, अब Whatsapp पर मिलेगी छठ घाटों की लोकेशन और सफाई रिपोर्ट, जानें प्रक्रिया?
- बिहार चुनाव 2025: OP राजभर ने NDA की बढ़ाई टेंशन, सुभासपा ने बिहार की 47 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
- DHANTERAS 2025: धनतेरस पर अद्भुत ग्रह योग से महालाभ का अवसर, जानें खरीदारी का शुभ मुहूर्त
- केदारनाथ धाम की कठिन चढ़ाई अब होगी आसान, यात्रा को सरल और सुरक्षित बनाने होगा रोपवे का निर्माण