रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पंचायत विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मनरेगा में मानव दिवस की सृजन कम होने पर बस्तर, कबीरधाम और बिलासपुर कलेक्टरों से नाराजगी जताते हुए ध्यान देने के निर्देश दिए. इसे भी पढ़ें : राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री साय के कड़े तेवर, कलेक्टरों को राजस्व मामलों को तेजी से निपटाने के दिए निर्देश…
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अमृत सरोवर योजना को जन अभियान का स्वरूप देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हमें भारत सरकार से अधिक मात्रा में आवास प्राप्त हुए हैं. जिले विशेष ध्यान देकर पूर्णता सुनिश्चित कराएं. विष्णु देव साय ने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना हमारी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. 15 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी पहली किश्त जारी करेंगे. सभी कलेक्टर प्रधानमंत्री आवास योजना पर विशेष ध्यान दें.
इसके पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में कुछ जिलों में आम जनता और स्कूली छात्रों से दुर्व्यवहार की घटनाओं पर जताई सख्त नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारियों को भाषा के संयम को लेकर विशेष हिदायत देते हुए कहा कि आपके अधिकारियों से भाषा का संयम चुका तो कार्यवाही करें. आपसे ऐसी गलती हुई तो मैं कार्यवाही करूंगा. उन्होंने कहा कि शासन की योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचे. सभी फ्लैगशिप योजनाओं में सैचुरेशन के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करें.
मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि स्थानीय स्तर की समस्याएं वहीं निपटे, छोटी छोटी समस्याओं को लेकर लोगों को राजधानी न आना पड़े. जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई जन समस्याओं पर त्वरित और प्रभावी कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि बीते 9 महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुरूप प्रदेश को संवारने की दिशा में प्रयास किया गया है, किन्तु विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक