संतकबीर नगर. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही भ्रष्टाचार मुक्त राज्य होने का दावा कर रही हो, लेकिन वास्त्विकता कुछ और है. प्रदेश में खुलेआम करप्शन हो रहा है. योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. प्रधानों से जबरदस्ती कमीशन वसूला जा रहा है. ये बातें हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि भाजपा नेता ही दावा कर रहे हैं.
भाजपा शासित योगी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप एक बार फिर उठे हैं. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी ने मेंहदावल विकासखंड कार्यालय में तैनात ऑपरेटर पर धनउगाही और जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव करने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ग्राम्य विकास मंत्री को पत्र भेजा है.
इसे भी पढ़ें – ‘बीमार’ पड़ा मेडिकल कॉलेज : अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर, घायल पत्नी को कंधे पर लादकर ले गया युवक
सर्वेश त्रिपाठी का कहना है कि मेंहदावल ब्लॉक में तैनात ऑपरेटर योजनाओं में खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानांतरित खंड विकास अधिकारी के नाम पर मनरेगा योजना के भुगतान के लिए ग्राम प्रधानों से सात प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है. इसके अलावा हाल ही में सामग्री मद पर तीन करोड़ रुपए के भुगतान के लिए भी ग्राम प्रधानों से जबरन कमीशन वसूला जा रहा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक