जालंधर। डाक विभाग में काम करने वाली 20 वर्षीय युवती का सब कुछ छीन गया। एक लड़की की इज्जत उसके लिए सब कुछ होती है लेकिन एक दरिंदे ने उसे भी छीन लिया है। युवती की स्थिति बेहद खराब है। उसके के साथ दुष्कर्म होने के बाद वह अभी इतनी घबराई हुई है कि किसी को भी देखकर डर जाती है। यह डर अब उसके जीवन से तो नहीं निकलने वाला लेकिन उसके आरोपी को सजा मिलने के बाद शायद उसको कुछ संतुष्टि सके। तकलीफ की बात यह है कि अभी तक इस पूरे मामले में युवती का कोई भी बयान दर्ज नहीं किया गया है। उसकी हालत को देखते हुए अभी पुलिस उसे कुछ समय दे रही है।
आपको बता दें की युवती का पहले अपहरण हुआ और फिर बलात्कार। इस पूरे मामले में छह दिन बाद भी पुलिस बयान दर्ज नहीं कर पाई। लेकिन पुलिस ने उसकी मां के बयानों पर दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी है और मामले की जांच महिला थाना प्रभारी अनु पलियाल करेंगी।

डॉक्टर की निगरानी में है युवती
युवती को अस्पताल में डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। वह शारीरिक और मानसिक दोनों ही तरह से अब तक स्थिर नहीं हो पाई है। डॉक्टरों का कहना है कि कुछ समय लगेगा। जैसे ही युवती से कोई भी मिलता है वह घबरा जाती है। अपहरण और बलात्कार होने के बाद उसकी स्थिति हुई है यही कारण है कि पुलिस ने अभी तक बयान नहीं लिया है। वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर 2 दिन की रिमांड में रखा गया है। पुलिस उसे लगातार पूछताछ कर रही है लेकिन अब तक उसने कुछ भी नहीं कहा है।
- एक विवाह ऐसा भी… सानिया अली से सती बनकर निखिल से रचाया विवाह, सात फेरे लिए, परिवार ने ली आपत्ति फिर भी मर्जी से किया विवाह
- हम पार्टी के नेता का शव मिलने से मचा हड़कंप, पांच दिन से थे लापता, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
- ग्वालियर से डेढ़ साल का एक और मासूम लापता: CCTV खंगाल रही पुलिस, रितेश पाल गुमशुदगी केस के बीच खाकी के लिए नई चुनौती
- गोवा नाइट क्लब में गैस सिलेंडर विस्फोट: 23 जिंदा जले, गजपति के 18 साल के युवक की मौत
- पेशी के दौरान भागने का मामला, आरोपी को जिला कोर्ट से 1 साल की सजा



