भद्रक : बुधवार रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समूहों के बीच झड़प में छह लोग घायल हो गए। झड़प भद्रक जिले के तिहिडी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पालिया गांव में हुई। झड़प के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है, क्योंकि जांच चल रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, छह में से तीन घायलों को गंभीर चोटें आई हैं। तीनों लोगों को पहले भद्रक मेडिकल भेजा गया, उसके बाद उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भेज दिया गया। यह घटना गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई, जब कथित तौर पर दो समूहों के बीच किसी कारण से तीखी बहस हुई। कथित तौर पर बहस के कारण झड़प हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक, झड़प के दौरान समूहों ने गणेश प्रतिमाओं को भी नुकसान पहुंचाया। झड़प के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

तिहिडी पुलिस और भद्रक जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को नियंत्रण में रखने के लिए गांव में पुलिस की चार प्लाटून तैनात की हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
- गंगरेल बांध में अवैध मछली शिकार पर हाईकोर्ट सख्त, अदालत ने मत्स्य विभाग के सचिव से मांगा नया शपथपत्र
- चुनाव से पहले पाला बदलने का क्रम जारी! हाथी छोड़कर साइकिल पर सवार हुए बसपा के कार्यकर्ता, 2027 में अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प
- ग्वालियर पुलिस का कारनामा: SC व्यक्ति पर ही दर्ज कर दिया SC-ST एक्ट, अब आरोपी से मांगा कास्ट सर्टिफिकेट
- पूर्व विधायक की पत्नी से 47 लाख रुपये की ठगी, आरोपियों ने फर्जी वसीयत भी की थी तैयार, ऐसे हुआ खुलासा
- युवक का शव मिलने से सनसनी: हत्या कर पानी में फेंके जाने की आशंका, मृतक 6 दिन से था लापता