भद्रक : बुधवार रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समूहों के बीच झड़प में छह लोग घायल हो गए। झड़प भद्रक जिले के तिहिडी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पालिया गांव में हुई। झड़प के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है, क्योंकि जांच चल रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, छह में से तीन घायलों को गंभीर चोटें आई हैं। तीनों लोगों को पहले भद्रक मेडिकल भेजा गया, उसके बाद उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भेज दिया गया। यह घटना गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई, जब कथित तौर पर दो समूहों के बीच किसी कारण से तीखी बहस हुई। कथित तौर पर बहस के कारण झड़प हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक, झड़प के दौरान समूहों ने गणेश प्रतिमाओं को भी नुकसान पहुंचाया। झड़प के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

तिहिडी पुलिस और भद्रक जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को नियंत्रण में रखने के लिए गांव में पुलिस की चार प्लाटून तैनात की हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
- CG News : गुमटियां हटाकर नया कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी, कलेक्टर के पास मदद के लिए पहुंचे दुकानदार, कहा- निलामी प्रकिया में असमर्थ, दी जाए प्राथमिकता
- इंदौर आरटीओ में क्लर्क-अफसर की सांठगांठ! परिवहन मंत्री ने कहा- प्रमाण सही पाए जाने पर करेंगे सख्त कार्रवाई, मिल रही कई तरह की शिकायत
- वूमेंस वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्रांति गौड़ पहुंची खजुराहोः भाई ने बताया कोहिनूर हीरा, नाना ने कहा- हमने तो कभी नहीं सोचा था देश के लिए खेलेगी
- ‘मुझे सुरक्षित पनाह देने के लिए मैं भारतीयों की बहुत आभारी हूं…’, बांग्लादेश को याद कर शेख हसीना हुईं भावुक, मोहम्मद यूनुस को दी नसीहत
- दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा चूक: डिपोर्ट किया जा रहा ब्रिटिश नागरिक फरार, तलाशी अभियान जारी

