चंडीगढ़. चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले में से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग डर और भय में दिन बिता रहे हैं लेकिन राहत की बात यह है कि वहां पर अब पुलिस मौजूद हो गई है। एक-एक जगह की तलाशी लेकर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर विस्फोट किस कारण से किया गया। इसमें अहम बात यह रही कि ऑटो चालक ने अपना बयान दर्ज कर दिया है जो उन अपराधियों को बस स्टैंड से घटनास्थल तक लेकर गया था। उसने यह भी बताया कि उसे बिल्कुल भी आभास नहीं हुआ कि अपराधी कुछ इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले हैं।
ऑटो चालक ने अपने बयान में बहुत सारी बातें कही है जिसके बाद यह समझ आ रहा है कि उसे यह जानकारी नहीं थी कि यह व्यक्ति कुछ गलत काम करने को आए हैं। उसने बताया कि दो लोग बस स्टैंड से उसके ऑटो में बैठे और उन्होंने सेक्टर 10 जाने की बात कही ऑटो चालक उन्हें हर मुसाफिरों की तरह लेकर सेक्टर 10 में पहुंचा और उन्होंने उसी दौरान ही घर में बम फेंका। इसे देखकर ऑटो चालक बहुत डर गया और हड़बड़ा कर उसने तेज रफ्तार से अपनी ऑटो दौड़ा दी। इस घटना के बाद ही दोनों आरोपी ऑटो से कूद कर वहां से भाग निकले।

ऑटो चालक जब तक संभल पाया तब तक उसे भी नहीं समझ आया कि वह दोनों आरोपी किस तरफ गए और कहां गए उसने यह भी बताया कि एक आरोपी ने अपने कंधे पर काले रंग का बैग लटकता हुआ था और दोनों ही आरोपी पूरे रास्ते भर शांत बैठे रहे। उन्होंने किसी भी तरह की बात नहीं कही है। इस कारण यह जानना मुश्किल है कि वह कहां से आए थे और उनका नाम क्या था या वह किस संबंध रखते थे। बहरहाल, पुलिस और एजेंसी के लोग जांच में जुड़ गए हैं और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह ब्लास्ट जो हुआ वह आतंकियो से मिला हुआ था या फिर कोई गैंगस्टर ग्रुप का आदमी था।
- भारतमाला परियोजना घोटाला: जमीन दलाल हरमीत सिंह 14 मई तक न्यायिक हिरासत में, EOW की जांच जारी
- IPL 2025: धर्मशाला से दिल्ली पहुंचे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी, BCCI ने किया था खास इंतजाम, देखें वीडियो
- India-Pakistan War: कायर पाकिस्तान के हर हमले को एयर डिफेंस सिस्टम ने किया नेस्तनाबूत, 4 राज्यों के 26 शहरों पर ड्रोन से किया था हमला, 3 लोग जख्मी
- India-Pakistan War: अमेरिका का फिर आया बयान, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर कही ये बड़ी बात
- शराब घोटाला मामला: अनवर ढेबर की याचिका पर 23 मई को सुनवाई, 8 डिस्टलरी संचालकों को आरोपी बनाने की मांग, इधर कवासी लखमा की भी बढ़ी रिमांड