चंडीगढ़. चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले में से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग डर और भय में दिन बिता रहे हैं लेकिन राहत की बात यह है कि वहां पर अब पुलिस मौजूद हो गई है। एक-एक जगह की तलाशी लेकर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर विस्फोट किस कारण से किया गया। इसमें अहम बात यह रही कि ऑटो चालक ने अपना बयान दर्ज कर दिया है जो उन अपराधियों को बस स्टैंड से घटनास्थल तक लेकर गया था। उसने यह भी बताया कि उसे बिल्कुल भी आभास नहीं हुआ कि अपराधी कुछ इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले हैं।
ऑटो चालक ने अपने बयान में बहुत सारी बातें कही है जिसके बाद यह समझ आ रहा है कि उसे यह जानकारी नहीं थी कि यह व्यक्ति कुछ गलत काम करने को आए हैं। उसने बताया कि दो लोग बस स्टैंड से उसके ऑटो में बैठे और उन्होंने सेक्टर 10 जाने की बात कही ऑटो चालक उन्हें हर मुसाफिरों की तरह लेकर सेक्टर 10 में पहुंचा और उन्होंने उसी दौरान ही घर में बम फेंका। इसे देखकर ऑटो चालक बहुत डर गया और हड़बड़ा कर उसने तेज रफ्तार से अपनी ऑटो दौड़ा दी। इस घटना के बाद ही दोनों आरोपी ऑटो से कूद कर वहां से भाग निकले।
ऑटो चालक जब तक संभल पाया तब तक उसे भी नहीं समझ आया कि वह दोनों आरोपी किस तरफ गए और कहां गए उसने यह भी बताया कि एक आरोपी ने अपने कंधे पर काले रंग का बैग लटकता हुआ था और दोनों ही आरोपी पूरे रास्ते भर शांत बैठे रहे। उन्होंने किसी भी तरह की बात नहीं कही है। इस कारण यह जानना मुश्किल है कि वह कहां से आए थे और उनका नाम क्या था या वह किस संबंध रखते थे। बहरहाल, पुलिस और एजेंसी के लोग जांच में जुड़ गए हैं और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह ब्लास्ट जो हुआ वह आतंकियो से मिला हुआ था या फिर कोई गैंगस्टर ग्रुप का आदमी था।
- Bihar News: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए हर्षवर्धन सिंह, बक्सर में खुशी का माहौल
- Punjab News: ‘7 दिनों के भीतर पेश करें कैंसर के इलाज से जुड़ा दस्तावेज, नहीं तो 850 करोड़ की क्षतिपूर्ति का दावा’
- Rajasthan News: मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की तबीयत बिगड़ी, SMS अस्पताल किया गया भर्ती
- पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ का संजय राउत को जवाब, कहा- सुप्रीम कोर्ट को कौन सा केस सुनना चाहिए, यह नेता नहीं, CJI तय करेंगे
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लंदन में निवेशकों के साथ की वन-ऑन-वन मीटिंग्स, प्रदेश के विकास के लिए रखी ठोस नींव