वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक हादसे ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी. गंगा किनारे स्थित नव निर्मित घाट पर दर्दनाक हादसा हो गया. रामनगर थाने की लाल बहादुर शास्त्री घाट पर छज्जा गिरने से एक व्यक्ति और एक बकरी की मौत हो गई.

लाल बहादुर शास्त्री घाट पर स्थित चेंजिंग रूम के छज्जे का अचानक ढह जाना इस हादसे का कारण बना. छज्जे के गिरने से व्यक्ति और बकरी इसके नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें – Road Accident : ट्रक में जा घुसी कार, 4 दोस्तों की मौत, 3 घायल, मची चीख-पुकार

10.55 करोड़ की लागत से हुआ तैयार

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घटना की जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि यह घाट लगभग 10.55 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया था. इस हादसे के बाद नव निर्मित घाट के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक