अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा। मध्य प्रदेश के ढीमरखेड़ा में नर तेंदुए का शव मिलने ने वन अमला में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही वन अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. वन अमला तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. यह घटना ग्वाल बाबा जंगल की है.

इधर, मामले की जानकारी मिलते ही वन विकास निगम का स्टॉप भी मौके पर पहुंचा. वहीं संभागीय प्रबंधक सीमा द्विवेदी ने बताया कि मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है. वहीं रेंजर अखिलेश अडकने का कहना है कि सूचना मिली थी की करीब डेढ़ वर्षीय नर तेंदुए का शव ग्वाल बाबा मंदिर के सामने नाले के पास पड़ा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- BREAKING: अस्पताल की लिफ्ट में फंसे मरीज और अटेंडर सहित स्टाफ, मदद के लिए लगाते रहे कॉल, लेकिन…

जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई. डॉग स्क्वायड की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है. मृत तेदुए के सिर पर चोट का निशान हैं. जबलपुर जिले में पीएम के बाद अंतिम संस्कार करवाया जाएगा. पीएम के बाद ही मौत की असल वजह क्या है, इसका पता चल पाएगा. फिलहाल, सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बड़ी कार्रवाईः 180 टन कोयले का अवैध परिवहन करते 5 ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा, 2 करोड़ का कोयला जब्त

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m