हेमंत शर्मा, इंदौर। महू के बड़ागोंदा थाना क्षेत्र के जाम गेट में हुए लूट, मारपीट और गैंगरेप कांड में पुलिस ने मुख्य सरगना सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गंभीर मामले में अब तक कुल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। ग्रामीण हितिका वसल ने 8 थाना प्रभारियों की टीम का गठन किया है जो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

आर्मी अफसरों को बंधक बनाकर पहले लूटा, फिर महिला मित्र के साथ दरिंदों ने किया गैंगरेप

गिरफ्तार आरोपी

1. अनिल पिता मदन बारोर (27 वर्ष), निवासी गौड़कुआ, खुर्दा खुर्दी – घटना का मुख्य सरगना।

2. पवन पिता श्री लाल बंसूनिया (23 वर्ष), निवासी गौड़कुआ, खुर्दा खुर्दी – अनिल का करीबी सहयोगी।

3. रीतेश पिता देवेश भाभर (25 वर्ष), निवासी बिलामी – इस घटना का मास्टरमाइंड।

फरार आरोपी

1. रोहित पिता ज्ञान सिंह गीरवाल (23 वर्ष), निवासी नंदगांव। 

2. संदीप पिता दिनेश सिंह वारिया (23 वर्ष), निवासी नंदगांव। 

3. सचिन पिता राधेश्याम मकवाना (25 वर्ष), निवासी चैनपुर

पुलिस रिमांड पर आरोपी

पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपी अनिल और पवन को महू कोर्ट में पेश किया जहां से पुलिस को दोनों ही आरोपियों के 5 दिन का डिमांड कोर्ट ने दे दिया है।  दोनों ही आरोपियों से पुलिस अब कड़ाई से पूछताछ कर फरार आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है। 

तीसरा आरोपी रितेश भी गिरफ्तार

मामले में मास्टरमाइंड रितेश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो पूर्व में हत्या के मामले में भी शामिल रहा है। रितेश ने इस घटना को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

घटना इंदौर के जाम गेट में हुई थी, जहां आर्मी के दो ट्रेनिंग अफसर और उनकी महिला मित्र को निशाना बनाया गया था। पहले उनके साथ मारपीट की गई, फिर लूटपाट हुई और फिर महिला के साथ गैंगरेप जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी फरार आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m