कौशांबी. सराफा व्यवसायी के साथ लूट करने वाले आरोपी विजय कुमार सोनी के एनकाउंटर मामले में पुलिस मुश्किल में घिरी हुई है. कोर्ट ने SOG प्रभारी, थाना प्रभारी चरवा समेत 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. विजय कुमार सोनी की मां अंजू देवी ने प्रयागराज के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि 10 सितंबर 2023 को चरवा थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह और SOG प्रभारी सिद्धार्थ सिंह की टीम ने दो गाड़ियों में आकर उनके बेटे को घर से उठा लिया.

अंजू देवी ने आरोप लगाया कि विजय को 12 सितंबर 2023 को फर्जी बरामदगी दिखाकर उसके कंधे में गोली मार दी गई. विजय को इलाज के लिए स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया गया, जहां 21 सितंबर को उसकी मौत हो गई. कोर्ट ने अंजू देवी की अर्जी को स्वीकार करते हुए सभी 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें : Sultanpur Robbery Case : मंगेश की संलिप्तता पर डीजीपी ने पेश किए सबूत, कहा- पुलिस जाति-धर्म नहीं, आपराधिक गतिविधियों के आधार पर करती है कार्रवाई

इन पुलिसकर्मियों के सिर लटकी तलवार:

  • विनोद कुमार सिंह (तत्कालीन थाना प्रभारी चरवा)
  • सिद्धार्थ सिंह (SOG प्रभारी)
  • SI सुनील कुमार यादव
  • कांस्टेबल अनिल यादव
  • कांस्टेबल भानु प्रताप सिंह
  • कांस्टेबल राम जी पटेल
  • SI अयोध्या कुमार
  • कांस्टेबल आशीष तिवारी
  • कांस्टेबल शिवम गौतम
  • SI रवि शंकर यादव
  • कांस्टेबल राधे श्याम
  • कांस्टेबल रवि शंकर

इसे भी पढ़ें : सराफा व्यापारी से करोड़ों की लूट और हत्या का मामला : रंगा-बिल्ला समेत सलाखों के पीछे पहुंचे 7 दोषी

मामला तब शुरू हुआ जब चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी अनूप कुमार सोनी ने पुलिस को बताया कि 8 सितंबर 2023 को बदमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा सटाकर 11 हजार रुपये, 300 ग्राम चांदी, 10 ग्राम सोने के आभूषण और मोबाइल लूट लिया था. पुलिस ने मामले की जांच के लिए SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव की ओर से SOG को नियुक्त किया और CCTV फुटेज और सर्विलांस का सहारा लिया. 12 सितंबर को पुलिस ने विजय कुमार सोनी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया, जिसमें उसे कंधे में गोली लगी थी. विजय को SRN हॉस्पिटल प्रयागराज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

विजय के परिजनों ने उसके फर्जी एनकाउंटर की शिकायत की थी और अब कोर्ट ने मामले की गंभीरता से जांच के लिए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.