राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज शुक्रवार को बैक टू बैक बैठकें करेंगे। वे सुबह 11:30 बजे अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान पहुंचेंगे। मां नर्मदा की जल को निर्मल तथा प्रवाह को अविरल बनाए रखने के संबंध में गठित मंत्रिमंडल समिति की बैठक में शामिल होंगे। 01:30 बजे लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 320 जयंती आयोजन हेतु गठित समारोह समिति की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 03 बजे रानी दुर्गावती की 520 जयंती के अवसर पर प्रस्तावित आयोजन के संबंध में बैठक होगी। मुख्यमंत्री शाम 4 बजे विक्रमोत्स्व के आयोजन के संबंध में बैठक लेंगे।

स्वच्छता ही सेवा राष्‍ट्रव्‍यापी अभियान

17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा राष्‍ट्रव्‍यापी अभियान की शुरुआत होगी। आज 13 सितंबर को शाम 4:30 बजे केंद्र सरकार इस आयोजन के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा करेगी। केंद्रीय मंत्री देश में स्वच्छता के क्षेत्र में प्रमुख कार्य करने वाले नगरीय निकायों के सफाई मित्रों, संगठनों और संस्थाओं से चर्चा करेंगे। केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर झाबुआ शहर के सफाई मित्र एवं स्वच्छता टीम से ऑनलाइन संवाद करेंगे।

ये भी पढ़ें: किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी 31 दिसंबर तक, पोर्टल पर 15 अक्टूबर तक करवा सकेंगे पंजीयन

MSP पर 25 अक्टूबर से होगी खरीदी

प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी जाएगी। 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 तक उपार्जन होगा। मुख्य सचिव वीरा राणा की अध्यक्षता में बैठक हुई है, जिसमें तारीख तय की गई है। खरीदी केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

महू मामले को लेकर महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

महू आर्मी ट्रेनी अफसर और महिला मित्र मामले पर सियासत गरमा गई है। महिला कांग्रेस आज सरकार के खिलाफ धरना देगी। दोपहर 2 बजे शिवाजी नगर में महिला कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m