कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में जमीन फर्जीवाड़ा मामले में तहसीदार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। न सिर्फ मामला दर्ज हुआ बल्कि गिरफ्तार भी कर लिया गया है। तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे, पटवारी जोगेंद्र पीपरी, कंप्यूटर ऑपरेटर दीपा दुबे सहित पांच अन्य के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। पुलिस ने अधारताल के तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे को गिरफ्तार किया है। मामला विजय नगर थाने में दर्ज हुआ है।

दरअसल तहसीदार के पद के दुरूपयोग षडयन्त्र, कूटरचित तरीके के जमीन के मामले में जांच में फर्जीवाडा सामने आया है। ग्राम रैगवां की बेशकीमती 1.1 हेक्टेयर जमीन मालिक शिवचरण पांडेय का नाम काटकर किसी और के नाम पर दर्ज कर दिया था। कलेक्टर जबलपुर और एसडीएम आधारताल की शिकायत पर सभी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ शिकंजा कसा है। जानकारी वीरेंद्र पवार, टीआई, थाना विजयनगर ने दी।

13 सितंबर महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का विघ्नहर्ता स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

WEATHER UPDATE: प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा पार, आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m