बहराइच. जिले में आदमखोर भेड़िए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. भेड़िए ने एक महिला को अपना शिकार बनाया है. भेड़िए ने सोती हुई महिला पर हमला कर घायल किया है. महिला के सीने और गले में गंभीर चोट आई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- लापरवाही की तो खैर नहीं! गैर जिम्मेदार चिकित्सकों पर चला डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का हंटर, रोक दी वेतन वृद्धि, 1 को बर्खास्त करने के निर्देश

बता दें कि पूरा मामला जिले के महसी क्षेत्र का है. जहां आदमखोर भेड़िए ने बीती रात सिंगिया नसीरपुर गांव में घर के अंदर सो रही 28 वर्षीय महिला पर हमला किया. इससे पहले भी इलाके में भेड़िए के हमले की 3 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. महिला पर हमले की जानकारी मिलने के बाद लोगों में खासा डर देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘आफत’ की बरसातः 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई जगह स्कूलें बंद, जानिए कहां-कहां बरसेंगे मेघ…

दरअसल, जिले में 6 भेड़िए होने की जानकारी है, जो लोगोें पर हमला कर रहे हैं. हालांकि, वन विभाग की टीम ने 5 भेड़ियों को पकड़ लिया है, लेकिन एक भेड़िया अब भी आजाद घूम रहा है. जो लोगों पर लगातार हमला कर रहा है. वन अमला 6वें भेड़िए को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पा रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक