रायपुर– रायपुर में नए साल का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया. मॉल और होटलों में खास तैयारियां की गई थी. 12 बजते ही लोगों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया. जो देर रात तक चलता रहा.

नए साल के जश्न को लेकर राजधानी पुलिस ने खास इंतजाम की थी. शहर में दूसरे जिलों से फोर्स बुलाकर करीब एक हजार फोर्स तैनात थी. नशेड़ियों की धरपकड़ के लिए एनालाइजर मशीन से जांच की गई.

दिल्ली में नए साल के स्वागत के लिए लोग इंडिया गेट पर एकत्रित हुए. और 2019 के आगमन पर जमकर मस्ती किया.

मुंबई में लोग देर रात तक नए साल की खुशी में डूबे रहे. यहां सड़कों को बेहतरी तरीके से सजाया गया था.

पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी हुई है. सबसे पहले न्यूजीलैंड में भारत से सात घंटे पहले नए साल ने दस्तकी दी. ऑकलैंड शहर में लोगों ने आतिशबाजी कर नया साल का स्वागत किया.

न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में नए साल का आगाज हुआ. यहां के सिडनी में पूरे जोश के साथ 2019 का स्वागत किया.