धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण चारों तरफ बाढ़ का कहर नजर आ रहा है। गोहद में भी बैसली डैम ओवरफ्लो चल रहा है, जिसके चलते गोहद सहित निचले इलाकों के कई गांवों में पानी भर गया है। इसके बाद भी लोग जान पर खेलकर सड़क पार कर रहे हैं। 

भिंड में बाढ़ ने मचाई तबाही: बारिश से उफान पर नदियां, कई गांव डूबे, संपर्क टूटा, बिजली सप्लाई ठप

वहीं बैसली डैम में पानी के ओवर फ्लो होने के चलते पिकनिक स्पॉट बन गया है। जिसे जान दांव पर लगाकर लोग बड़ी संख्या में देखने पहुंच रहे हैं। जरा सी लापरवाही यहां लोगों पर भारी पड़ सकती है। बारिश के चलते सिंध कुंवारी, बेसली झिलमिल नदी उफान पर है। जिले के देहात और भारौली थाना क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव डूब गए है। बेसली नदी भी उफान पर है। बेसली नदी से बबेड़ी और भारौली पंचायत के करीब एक दर्जन से अधिक गांव हुए प्रभावित। 

 WEATHER UPDATE: प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा पार, आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, इन जिलों में अलर्ट जारी…

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गोहद विधायक केशब देसाई एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसपी डॉ असित यादव सहित स्थानीय प्रशासन ने भी पहुंचकर वहां के हालातों का जायजा लिया और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने की भी बात कही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m