रोहित कश्यप, मुंगेली. नए वर्ष की शुरुआत से मुंगेली पुलिस नए तरीके से काम करेगी. 2018 की अपेक्षा 2019 में बेहतरीन पुलिसिंग होगी यह कहना है मुंगेली एसपी पारुल माथुर का.
लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में एसपी पारुल माथुर ने आम जनों से शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष मनाने के साथ शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की. उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और दुर्घटना व वाद-विवाद की स्थिति से बचने को कहा. एसपी ने बताया कि मुंगेली जिले में 2017 की अपेक्षा 2018 क्राइम का ग्राफ कम हुआ है. हत्या, चोरी, लूट जैसे गंभीर अपराधों की संख्या में काफी कमी आई है, वहीं बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों पर भी पुलिस की नियंत्रण बरकरार है. उन्होंने भरोसा जताया कि वर्ष 2019 में क्राइम का ग्राफ और भी नीचे गिरेगा. वहीं जनता और पुलिस के बीच में एक नई दोस्ती की शुरुआत होगी, जिससे पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम होंगी.