धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश में बाढ़ से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लेकिन रील बनाने वालों में रीलबाजी का नशा इस कदर सवार है कि वे अपनी जान तक जोखिम में डालने को तैयार हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है निवाड़ी से, जहां तीन युवक एक बाइक में सवार होकर उफनती नदी पार कर रहे हैं और इसका वीडियो बना रहे हैं। 

पूरा मामला पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के बरुआ खिरक का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी जान जोखिम में डालकर बाइक सवार युवक नदी पार करने की रील बना रहे हैं। एक युवक पीछे से इसका वीडियो बना रहा है। वीडियो बनाने के बाद उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। 

बता दें कि सोशल मीडिया के जमाने में लोग इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म में दिन भर रील देखते रहते हैं। वहीं कुछ लोग फेमस होने के लिए कभी ट्रेन की पटरी पर तो कभी बहुमंजिला इमारत में स्टंटबाजी करते हुए वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं। लेकिन ये कभी-कभी इनकी मौत की वजह भी बन जाती है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m