शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में सोयाबीन पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के संबंध में फर्जी आदेश फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सचिव, किसान कल्याण एवं कृषि विकास एम. सेल्वेंद्रन ने बताया कि सोशल मीडिया पर साल 2024 -25 के लिए सोयाबीन की एमएसपी बढ़ाने संबंधी फर्जी पत्र वायरल हो रहा है। यह पत्र पूर्णत: फर्जी है, फर्जी पत्र को वायरल करके भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा केंद्र सरकार से प्राप्त अनुमति अनुसार वर्ष 2024-25 के लिए सोयाबीन का उपार्जन निर्धारित दर 4892 रुपए प्रति क्विंटल से ही किया जाएगा।
IAS POSTING: जनसम्पर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े को मिला अतिरिक्त प्रभार, माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के होंगे प्रभारी कुलगुरु
सचिव कृषि सेल्वेंद्रन ने बताया है सोयाबीन की एमएसपी बढ़ाने संबंधी फर्जी पत्र वायरल करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस को पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि फर्जी पत्र में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के प्रमुख सचिव एस. सेल्वेंद्रन के हस्ताक्षर से वर्ष 2024-25 विपणन खरीफ फसल सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 5789 रुपए प्रति क्विंटल करने का जिक्र है, जो कि पूर्णतः फर्जी और भ्रामक है। बता दें कि कांग्रेस और किसान संगठन 6 हजार प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य में सोयाबीन खरीदने की मांग कर रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक