सत्या राजपूत, रायपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने आयुष्मान योजना के पैकेज दर को कई वर्षों बाद फिर से पुनर्निर्धारित करने की मांग की। इस मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने सभी विशेषज्ञों की एक संयुक्त कमेटी बनाने का आश्वासन दिया है।

आईएमए रायपुर ने पूरी आयुष्मान योजना का ओडिशा की बीजू योजना से तुलनात्मक अध्ययन कर पुनः अवलोकन करते हुए पैकेज सहित समयबद्ध पारदर्शी भुगतान प्रणाली को अपनाने की जरूरत पर जोर दिया है।

प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात के दौरान आयुष्मान योजना को इंश्योरेंस मोड में दिए जाने का तथ्यात्मक विरोध जताया है और संभावित फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर ने बायोमेडिकल वेस्ट की दरों और उनके निष्पादन में आ रही दिक्कतों की तरफ भी स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान दिलाया है।