रायपुर. ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत को बढ़ावा देने और ऊर्जा संरक्षण को प्राप्त करने में एक बड़ी छलांग लगाते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल ने इलेक्ट्रिक लोको शेड भिलाई में 300 के.डबल्यू.पी. रूफ टॉप सोलर पावर पैनल ऑनलाइन ग्रिड 31 दिसम्बर को स्थापित किया गया. यह रायपुर डिवीजन में 478 के.डबल्यू.पी. (किलो वॉट पिक) रूफ टॉप सोलर प्लांट का एक हिस्सा है. शेष 178 के.डबल्यू.पी. संयंत्र की स्थापना प्रगति पर है जिसे जनवरी 2019 तक पूरा किया जाएगा.

कौशल किशोर मंडल रेलवे प्रबंधक रायपुर के मार्गदर्शन में रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार मेसर्स एज़्योर पावर लिमिटेड द्वारा इंस्टालेशन और कमीशनिंग का काम किया गया है. रेलवे द्वारा हस्ताक्षरित पीपीए (पावर परचेज एग्रीमेंट) के अनुसार, मेसर्स एज़्योर पावर लिमिटेड विद्युत ऊर्जा रु 3.5 प्रति यूनिट की दर से प्रदान करेगी. वर्तमान में हम विद्युत ऊर्जा रु 9.07 प्रति यूनिट की का उपभोग करते हैं.

उपरोक्त सोलर प्लांट प्रति दिन लगभग 1200 यूनिट पैदा करता है यानी एक साल में 438000 यूनिट बिजली पैदा करता है और लगभग रु 24,39,660 ऊर्जा बिल बचत होगी.