शब्बीर अहमद, भोपाल। जनता की सेवा की शपथ लेने वाले माननीयों को अपने नाम किसी के आगे पीछे लिखने पर ऐतराज हो जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें नाम को लेकर जमकर सियासी विवाद हो गया। मामला एक सरकारी कार्यक्रम में बीजेपी (BJP) के सांसद का नाम मंत्री से पहले लिखने पर विवाद का है। मंत्री और सांसद के विवाद पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने निशाना साधा है।

बालगृह चलाने वाले एनजीओ की फंडिंग पर लगेगी रोकः केंद्र सरकार से नहीं मिलेगा फंड, अगले वित्तीय वर्ष से रोक

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पर लिखा- ये BJP में मंत्रियों और सांसदों के बीच चल रही गलाकाट प्रतिस्पर्धा है या जलन की भावना। एक राज्यमंत्री को अपनी ही पार्टी के सांसद से इतनी खुन्नस है कि उन्होंने बकायदा नोटिस दिलवाया। सिर्फ नोटिस ही नहीं दिया, स्कूल संचालक को भी धमकाया गया है। मामला उदयपुरा के स्कूल में शिक्षक दिवस के आमंत्रण पत्र पर राज्य मंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल के पहले सांसद दर्शन चौधरी के नाम लिखने पर विवाद का है।

आर्मी ट्रेनी अफसर की महिला मित्र से रेपः आरोपियों की गिरफ्तार मामले में आया ट्विस्ट, सरपंच ने कराया सरेंडर, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m