एमपी के CM ने लाडली बहनों को दिया बचत का 'सीक्रेट मंत्र'

एमपी में लाडली बहनों के लिए सरकार लाडली बहना योजना के तहत हर महीने 1574 करोड़ रूपए खर्च कर रही है.

हाल ही में रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों के भाई डॉ. मोहन यादव ने अपनी 1 करोड़ 29 लाख बहनों को विशेष तोहफा दिया था.

इस दौरान सीएम ने बहनों को बचत मंत्र भी दिया. उन्होंने बहनों को एक प्रेरणाप्रद कहानी भी सुनाई.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद की बचत करने वाला और सादा जीवन बताने वाली प्रेरणाप्रद कहानी भी सुनाई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि तेरहवीं में लोग अपनी जमीनें बेचकर खर्च करते हैं, जो सरासर गलत है.

डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा कि शादियों में होने वाले अनावश्यक खर्च को भी रोकना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने खुद अपने बेटे की शादी में 100 लोग बुलाए थे.

यह बातें सीएम ने सीएम निवास में रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मेलन और रक्षाबंधन कार्यक्रम में कही थी.