बारीपदा : मयूरभंज जिले के कुलियाना ब्लॉक के कथासिरीसी गांव में शनिवार को स्थानीय लोगों ने करीब 15 फीट लंबे अजगर पर हमला कर उसे बेरहमी से मार डाला।
कथासिरीसी में अजगर दिखने के बाद ग्रामीणों ने उस पर हमला कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, सांप को घसीटा गया और धारदार हथियारों से हमला किया गया। सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने मयूरभंज के हल्दियाबंधा रोड पर अजगर को मार डाला।
इस क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। क्लिप में ग्रामीणों को दरांती से सांप को बेरहमी से पीटते हुए दिखाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के कर्मियों ने हमले में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है।
- बायो डीजल प्लांट में लगी भीषण आग, दूर तक दिखाई दी लपटें, मचा हड़कंप
- PM Awas Yojana: MP के 49 लाख परिवारों को मिला अपना घर, CM डॉ. मोहन ने नीमच में तैयार 348 एएचपी आवास कॉलोनी का किया वर्चुअल लोकार्पण
- CG News ; पेड़ से टकराई कार, कारोबारी के बेटे की मौत, तीन घायल
- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया हनुमंत वाटिका का लोकार्पण, जय बजरंग बली के जयघोष से गूंजा नगर
- मां से अफेयर के शक में ली दोस्त की जान: भोपाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, चाकू बरामद