हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर का एक प्रोफेसर शायद मौत की क्लास चला रहा था, इसलिए उसने अपने स्टूडेंट्स से सुसाइड नोट लिखवा दिया। 110 छात्र जिन्होंने खुद की मौत की कहानी कागज पर उतार दी, वे कोई छोटे बच्चे नहीं बल्कि MBA स्टूडेंट हैं। हैरानी की बात यह थी कि असाइनमेंट देने वाले शख्स ने इसे ‘क्रिएटिव थिंकिंग’ का नाम दिया। मामला सामने आने के बाद अब यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया है।
घर से भागकर बॉयफ्रेंड के यहां पहुंची युवती, फोन में बुआ को बताई ये बात, अब प्रेमी के घर में मिली लाश
दरअसल, डीएवीवी यूनिवर्सिटी से बेहद अजीब मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद यहां पढ़ रहे बच्चों के परिजन खौफ में हैं। विश्वविद्यालय के इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. अतुल भरत ने MBA के स्टूडेंट्स से उन्हीं का सुसाइड नोट लिखवा दिया। टीचर ने बच्चों को सुसाइड नोट लिखने का असाइनमेंट दिया। बाकायदा सुसाइड नोट में फोटो के साथ उन्हें बताया गया कि उन्हें क्या-क्या लिखना है।
प्रोफेसर ने एक, दो या तीन नहीं बल्कि पूरे 110 एमबीए स्टूडेंट्स से सुसाइड नोट लिखवाया है। इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी में आग की तरह फैली तो हड़कंप मच गया। अब इस अजीब असाइनमेंट को लिखवाने वाले प्रोफेसर से सवाल किया गया उनका कहना था कि ये क्रिएटिवटी थिकिंग का हिस्सा है।
अब इसके पीछे असल वजह क्या थी, यह तो मालूम नहीं पड़ा लेकिन इस मामले के सामने आने के बाद छात्र और उनके परिजन हैरत में हैं। इस मामले की शिकायत अब मानव अधिकार आयोग और डिपार्टमेंट एचओडी से की गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक