हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है। राऊ थाना क्षेत्र के कालोनी में स्थित निजी सीवरेज प्लांट में पुताई किया जा रहा था। इस दौरान केमिकल गिरने से 3 मजदूर बेहोश हो गए। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने सीपीआर देकर उनकी जान बचाई। 

110 स्टूडेंट्स ने कोरे कागज पर उतारी खुद की मौत की कहानी! प्रोफेसर ने असाइनमेंट में लिखवाया सुसाइड नोट, फिर दिया क्रिएटिव थिंकिंग का नाम

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि सीवरेज प्लांट में पुताई के दौरान तीन मजदूर फंस गए हैं। इसके बाद एसीपी  टीम के साथ फौरन घटनास्थल पहुंची और तीनों को केमिकल वाली जगह से बाहर निकला गया। बेहोश होने की वजह से जवानों ने उन्हें प्राथमिक रूप से CPR दिया और युवकों की जान बचाई। इसके बाद 108 की मदद से घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया। सभी पुलिस जवानों को सम्मानित किया जाएगा। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m