Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले से जयपुर नेशनल हाईवे (NH21) पर एक दर्दनाक सड़क की खबर आ रही है। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा हिंडोली थाना क्षेत्र के पास उस समय हुआ जब एक इको कार की टक्कर एक अज्ञात वाहन से हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी उमा शर्मा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को बूंदी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एक गंभीर घायल को कोटा अस्पताल रेफर किया गया है।

इको कार की अज्ञात वाहन से हुई जोरदार टक्कर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश के देवास से खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे लोगों की इको कार को हिंडोली के पास लगदरिया भेरूजी क्षेत्र में गलत साइड से आ रहे एक अज्ञात बड़े वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन की टीम ने क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकालकर बूंदी अस्पताल भिजवाया।
इको कार में सवार यात्री
इको कार में सवार सभी यात्री मध्य प्रदेश के देवास से थे और खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे में घायल होने वालों में प्रदीप, मनोज, और अनिकेत नायक शामिल हैं। वहीं, महेश नायक, राजेश नायक, मदन नायक, पूनम नायक, और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। सभी मृतक पुरुष थे, जिनकी उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच थी।
अवैध बजरी का डंपर था हादसे का कारण
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना को अंजाम देने वाला अज्ञात वाहन अवैध बजरी से भरा डंपर था, जो गलत साइड से आ रहा था। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि डंपर टोंक से आ रहा था और कोटा की ओर जा रहा था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं, बल्कि…’ वक्फ कानून पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा
- संबंध होगा तभी किसी के दुख में शामिल होंगे क्या? शुभम द्विवेदी पर अखिलेश का विवादित बयान, घर जाने को लेकर कहा- परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं
- अपनी ही सरकार में मंत्री जी का ऐसा हाल! बीच सड़क इंस्पेक्टर ने संजय निषाद को रोका, फिर दोनों के बीच जो हुआ…
- सड़क सुरक्षा को लेकर भारत सरकार का बड़ा कदम, ट्रकों और भारी वाहनों के लिए ‘NCAP’ जैसी सेफ्टी रेटिंग सिस्टम शुरू होगी…
- ‘एक ही जगह पर सारी सुविधाएं उपलब्ध हो’, CM धामी ने ट्रांजिट कैंप का किया औचक निरीक्षण, कहा- यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो