नितिन नामदेव, रायपुर। प्रदेश के कई इलाकों में अगले चंद रोज में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की आशंका जताई गई है, तो कुछ इलाकों में बारिश के आसार बताए गए हैं. राजधानी रायपुर में भी बीते तीन दिन से बारिश की गतिविधि में कमी आई है. सुबह से ही लोगों को तेज धूप और उमस का सामना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी कल दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल…

मौसम विभाग के अनुसार, बांग्लादेश का सिस्टम उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा है, जिसकी वजह से सरगुजा से बस्तर तक तीन दिन बारिश के आसार हैं. आज बलरामपुर, रायगढ़, जशपुर, अंबिकापुर के इलाकों में मौसम में बदलाव की आशंका जताई गई है. इसके साथ ही अगले चौबीस घंटे में सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है.