दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के खिलाफ अक्सर बागी रुख अपनाने वाले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को बड़ा झटका लगा है। पटना एयरपोर्ट पर शत्रुघ्न सिन्हा को अब अति विशिष्ट व्यक्ति के रूप में सुरक्षा जांच से छूट नहीं मिलेगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को पटना एयरपोर्ट पर अब ‘वीआईपी’ नहीं माना जाएगा। आपको बता दें कि बिहार की पटना साहिब सीट से लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अक्सर अपनी ही पार्टी भाजपा को लेकर बागी रुख अपनाए रहते हैं। कई बार उनके निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी भी आ चुके हैं।

पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट के निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने बताया, ‘शत्रुघ्न सिन्हा को वीआईपी स्टेटस के तहत अपना वाहन अंदर तक लाने और सुरक्षा जांच से छूट प्राप्त थी। शत्रुघ्न सिन्हा को वीआईपी स्टेटस के तहत ये सभी सुविधाएं एक अवधि के लिए मिली हुईं थी, जो जून 2018 में खत्म हो गईं। एयरपोर्ट अथॉरिटी को इस अवधि को बढ़ाने संबंधी कोई भी आदेश अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए शत्रुघ्न सिन्हा को अब अति विशिष्ट व्यक्ति के रूप में एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से छूट नहीं मिलेगी।’

गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा अक्सर अपने बयानों से भाजपा के लिए परेशानी खड़ी करते रहते हैं। हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘कहीं खुशी कहीं गम! क्या मैंने आपको आगाह नहीं किया था! क्या सच सामने नहीं आता है? जोरदार चोट…आखिरकार सच्चाई जीत गई। सभी लोगों को जीत की हार्दिक बधाई।’