धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश से नदी नाले उफान पर है। बारिश से भिंड जिले के ग्रामीण क्षेत्र की प्रधानमंत्री सड़क बह गई है। सड़क बहने से आसपास के गांवों का संपर्क टूट गया है। बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया है।

Big Breaking: मिसेज सेंट्रल इंडिया का क्राउन चोरी, साउथ कोरिया स्पर्धा में नहीं जा पाएंगी नेहा तिवारी

दरअसल मामला भिंड जिले के मौ तहसील के खुर्द ग्राम देंगमा का है। जहां कुछ समय पहले प्रधानमंत्री योजना के तहत सड़क बनाई गई थी। बीते 2 दिन की बारिश के बाद कल रात अधिक जलभराव होने के कारण 30 फुट की सड़क पानी में बह गई। तीन गांव के लोगों का आवागमन बंद हो गया है। छात्र-छात्राओं को स्कूल तक पहुंचाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव में छोटी अंधियारी और बड़ी अंधियारी गांव भी शामिल हैं। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर गृहस्थी का सामान लेने मौ तक जा रहे है। ग्रामीणों ने कहा कि शासन प्रशासन अभी तक निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचा है। भिंड जिले में कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं। कई गांवों का मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है।

एमपी के महानगरों में सुरक्षा व्यवस्था का नया प्लान, अब CCTV कैमरे से रखी जाएगी चप्पे चप्पे पर नजर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m