जालंधर. पंजाब पुलिस को कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का गिरोह चला रहे गुर्गों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अंकुश और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह सभी इसके पहले भी कई अपराधिक मामले लिप्त रहे हैं. अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हाथियार भी जप्त किया गया है.

पुलिस ने अंकुश समेत जिन छह गुर्गों को गिरफ्तार किया है, वह काफी समय से गोल्डी के लिए काम कर रहे हैं. अंकुश गोल्डी के अलावा और भी कई गैंगस्टर के लिए काम कर रहा था. बड़ी बात यह है कि उन्हें विदेश में बैठे कई लोग मदद कर रहे थे, साथ ही हथियारों की सप्लाई भी विदेश से की जा रही थी.

जानकारी के अनुसार, अंकुश गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के अलावा विक्रम बराड़, रवि बलाचौरिया, रिंदा बाबा सहित अन्य गैंगस्टरों के गिरोह को ऑपरेट कर रहा था, जिसकी भनक पुलिस को थी. पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है, इस गिरोह के गिरफ्तार होने से बहुत सारी जानकारी सामने आने की संभावना है. पुलिस ने उनसे चार पिस्तौल, सात कारतूस, 1000 प्रतिबंधित गोलियां, एक महंगी कार जब्त की है.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:

  • पंकज सभ्रवाल उर्फ पंकू,
  • रूपेश कुमार,
  • अंकुश सभ्रवाल उर्फ भैया,
  • हरमनप्रीत सिंह उर्फ हरमन, निवासी- मोहल्ला रौंटा नकोदर,
  • विशाल सभ्रवाल उर्फ भड़ठू, निवासी- ऋषि नगर नकोदर, 
  • जसकरन सिंह पुरेवाल उर्फ करण, उर्फ जस्सा, निवासी- मोहल्ला गोंस, नकोदर,
  • आर्यन सिंह निवासी- गांव नवाजीपुर शाहकोट के रूप में हुई है.

नोट- आर्यन सिंह थाना सदर नकोदर में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ रह कर गैगस्टरों की मदद करता था.