मैनपुरी. शनिवार को जिले में एक भीषण सड़क हादसे हो गया. जिसमें अचानक कार का टायर फट गया और हादसे में केसर पान मसाला कंपनी के मालिक की पत्नी प्रीति मखीजा की मौत हो गई. वहीं हादसे में शराब कारोबारी तिलक राज शर्मा की पत्नी और ड्राइवर भी घायल हुई हैं. हादसे को लेकर अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर अटैक किया है.

उन्होंने लिखा कि ‘भाजपा सरकार टोल लगाकर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से अरबों की वसूली तो कर रही है लेकिन जो अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक्सप्रेसवे उन्हें सपा सरकार से बना बनाया मिला है, उसकी देख-रेख तक नहीं कर पा रही है. जिससे यहां जानलेवा हादसा हो गया है. भाजपा सरकार बना नहीं सकती तो क्या चला भी नहीं सकती. दुखद भी, निंदनीय भी!’

इसे भी पढ़ें : हाइवे में ‘मौत का सफर’: चलती गाड़ी का अचानक फटा टायर, कमला पसंद के मालिक की पत्नी की गई जान, जानिए कहा हुआ हादसा…

बता दें कि शनिवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे मैनपुरी के करहल टोल पास ये हादसा हुआ था. जानकारी के अनुसार, हरीश मखीजा पत्नी और मित्रों के साथ आगरा एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान 79 मैनपुरी के करहल टोल के पास गाड़ी का टायर फट गया. घटना में कारोबारी की पत्नी की मौत हो गई.