Rajasthan News: हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर के निलंबन की प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो सकती है। डीएलबी द्वारा जारी नोटिस का जवाब देने का समय समाप्त हो गया है, और अब शहरी विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने संकेत दिए हैं कि उनके जवाब के आधार पर सोमवार को कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने स्पष्ट किया कि निलंबन लगभग तय है, और इसके बाद हेरिटेज नगर निगम के लिए कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया जाएगा।

नोटिस का जवाब देने का समय खत्म
डीएलबी के उपनिदेशक विनोद पुरोहित ने बुधवार को मुनेश गुर्जर को नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्हें तीन दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा गया था। अब जबकि जवाब देने का समय समाप्त हो गया है, मंत्री ने कहा है कि सोमवार को उनके जवाब पर विचार किया जाएगा और इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा।
कार्यवाहक महापौर की नियुक्ति
मंत्री खर्रा ने बताया कि एसीबी ने 19 सितंबर को मुनेश गुर्जर को कोर्ट में पेश होने का नोटिस भी दिया है, जिससे न्यायिक कार्रवाई शुरू होगी। निलंबन के बाद निगम की कमान किसी योग्य पार्षद को सौंपी जाएगी, हालांकि अभी यह तय नहीं है कि कार्यवाहक महापौर कौन बनेगा। निलंबन के बाद सभी पार्षदों से विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा।
बीजेपी को मिलेगा मौका?
हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस के 46 पार्षद और 9 निर्दलीय पार्षदों के साथ कांग्रेस का बोर्ड है, जबकि बीजेपी के पास 42 पार्षद और 2 निर्दलीय पार्षद हैं। निलंबन के बाद कुल 99 पार्षद रह जाएंगे, और बोर्ड बनाने के लिए 50 पार्षदों की जरूरत होगी। कांग्रेस के कई पार्षद पहले से ही मुनेश गुर्जर के खिलाफ हैं और बीजेपी के संपर्क में हैं। ऐसे में अगर महापौर पद का चुनाव होता है, तो बीजेपी के लिए जीतने का मौका हो सकता है। चर्चाओं में बीजेपी की कपिला कुमावत, ललिता जायसवाल, कुसुम यादव और बरखा सैनी का नाम भी आ रहा है।
पढ़ें ये खबरें भी
- 12 किन्नरों ने एक साथ खाया जहर: फर्जी पत्रकार ने रेप के बाद धमकाकर वसूले थे पैसे, दो गुट में चल रहा था विवाद
- Today’s Top News : टॉप लीडर राजू सलाम समेत 100 से अधिक नक्सलियों ने किया सरेंडर, राज्योत्सव में आएंगे पीएम मोदी, भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य जेल में मनाएंगे दिवाली, CGPSC घोटाला मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा- कब तक पूरी होगी CBI जांच, SBI बैंक में डाका डालने टॉयलेट के रास्ते घुसे चोर… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Commonwealth Games 2030 In India : अहमदाबाद में होगा कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 का आयोजन, 20 साल बाद भारत करेगा मेजबानी, गृहमंत्री शाह ने कहा – देश के लिए गर्व का पल…
- करंट की चपेट में आकर मां-बेटी की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम, जांच में जुटी पुलिस
- MP का नया धनकुबेर निकला रिटायर्ड आबकारी अफसर: 18 करोड़ की संपत्ति, 4 किलो गोल्ड, 8KG सिल्वर और 1 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद, लोकायुक्त की कार्रवाई में मिली 829% अधिक संपत्ति