अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा। कटनी जिले की ढीमरखेड़ा के खमरिया गांव की 100 एकड़ सरकारी भूमि पर कब्जे को लेकर आदिवासी ग्रामीणों में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. खमरिया और भरतपुर गांव के लोगों में जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद शिकायत मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग और राजस्व की भूमि नहीं है. दूसरे गांव के लोगों ने कब्जा कर लिया है. ग्रामीणों ने पहले से ही मामले की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की थी. लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया. जिसका नतीजा अभी तक कुछ भी नहीं निकला है और सरकारी जमीन पर धड़ल्ले से कब्जा किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- ’24 घंटे का समय है, 2 लाख का इंतजाम कर…’, ICICI बैंक में चोरी, आरोपी ने धमकी भरा पत्र छोड़कर पुलिस को दी चुनौती

मौके पर पहुंचे प्रभारी डिप्टी रेंजर बीडी त्रिपाठी ने बताया की कब्जा होने की शिकायत डीएफओ गौरव शर्मा और अन्य अधिकारियों को की थी. डीएफओ के निर्देशन पर कब्जाधारियों खिलाफ पंचनामा बनाकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘वोट मांगने तो हाथ जोड़कर आए थे…’ केंद्रीय राज्यमंत्री और विधायक को महिला ने जमकर सुनाई खरी-खोटी, शिकायत सुन माननीय भी हुए हैरान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m