हमीरपुर. पाटनपुर गांव में शनिवार रात जंगली जानवरों के हमले से पशुबाड़े में भेड़ों की मौत का मामला सामने आया है. लल्ला पाल नाम के ग्रामीण रोज की तरह अपनी भेड़ों को पशुबाड़े में बांधकर घर लौटे थे. लेकिन रात में जंगली जानवरों के झुंड ने पशुबाड़े पर हमला कर दिया, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा भेड़ें मारी गईं. जानवरों ने कुछ भेड़ों के बच्चों को भी मार डाला और एक दर्जन के आसपास भेड़ों के छोटे बच्चे लापता हैं.
जब लल्ला पाल सुबह पशुबाड़े पर पहुंचा, तो उसने भेड़ों की मौत का दृश्य देखा और तुरंत गांव वालों को सूचना दी. इसके बाद स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. डीएफओ के मुताबिक घटनास्थल पर जंगली जानवरों के पैरों के निशान मिले हैं. जिससे यह अनुमान लगाया गया है कि लकड़बग्घों के झुंड ने हमला किया है.
इसे भी पढ़ें : अंधेरे में आदमखोर का आतंकः सोती हुई महिला को भेड़िए ने बनाया अपना शिकार, कब होगा दहशत का अंत
पुलिस और वन विभाग की टीम ने जंगली जानवरों की तलाश शुरू कर दी है. गांव में एक पांच सदस्यीय टीम नियुक्त की गई है, जो जंगली जानवरों पर नजर रखेगी और आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय करेगी. वन विभाग ने मारे गए भेड़ों का पोस्टमार्टम भी करवाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक