भदोही. सपा विधायक जाहिद बेग के के आवास पर नाजिया के फांसी लगाने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. जाहिद के बेटे जईम बेग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अब कभी भी MLA जाहिद बेग और पत्नी की गिरफ्तारी हो सकती है. नाबालिग नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में विधायक के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.

बता दें कि तीसरी मंजिल पर स्टोर रूम में दुपट्टे के सहारे नाबालिग का शव लटका मिला था. 8 साल से विधायक जाहिद बेग के आवास पर नाजिया नाम की नाबालिग नौकरानी काम करती थी. इतना ही नहीं, जानकारी मिलने पर टीम ने एक और सहायिका किशोरी को मंगलवार को विधायक के घर से मुक्त कराया था. मुक्त कराई गई किशोरी और नाजिया के पिता के बयान के आधार पर ये कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें : सपा विधायक के घर पुलिस और श्रम विभाग की टीम का छापा, 14 साल की नाबालिग को छुड़ाया

शनिवार को ही जाहिद जमाल बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बाल कल्याण समिति के चेयरमैन पीसी उपाध्याय की संस्तुति पर श्रम विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई है. मुकदमे में बरामद नौकरानी के साथ मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप है.