रायपुर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में चल रही प्रतिस्पर्धा पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस ने तंज कसते हुए यह नसीहत दे दी है भाजपा चाहे तो 15 विधायकों को नेता प्रतिपक्ष चुने लें. इससे न किसी का सिर फुटेगा, और न किसी का कुर्ता फटेगा. नेता प्रतिपक्ष चुनने पर्यवेक्षक बनकर आने वाले भाजपा के नेता का कांग्रेस पूरा ख्याल रखेगी. भाजपा कार्यालय में सन 2000 में नेता प्रतिपक्ष चुने के दौरान मोदी के साथ हुई मारपीट धक्का मुक्की कुर्ता फाड़ने वाली घटना का पुनवृत्ति होने नही देगी.