महाकुंभ 2025 में AI का भी होगा इस्तेमाल, जानें पूरा प्लान
आस्था का पर्व महाकुंभ 2025 को लेकर सरकार ने निर्देश जारी कर दिये हैं.
आस्था की डुबकी के लिए जाना जाने वाला महाकुंभ 2025 के लिए अभी 3 महीने बाकी हैं.
लेकिन शहर के भीतर स्थायी कार्यों के साथ परेड मैदान पर अस्थायी चौकियों का निर्माण भी अब शुरू होने लगा है.
इस महापर्व में आने वाले सैलानियों को सुविधा देने के लिए पुलिस चौकियों का निर्माण किया जा रहा है.
प्रयागराज के लाल सड़क पर पुलिस लाइन पर अब शिविर बनाया जा रहा है.
जिससे कुम्भ में ड्यूटी पर तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को ठहराया जा सके.
इस बार के महाकुंभ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस कैमरों की मदद से भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा.
भीड़ के साथ- साथ स्वच्छता और सुरक्षा की निगरानी भी करने में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंश से लैस कमरे पुलिस और प्रशासन की मदद करेंगे.
मेला प्राधिकरण पूरे मेला परिक्षेत्र में लगभग 2,300 सीसीटीवी (AI) कैमरों को माउंट करने का निर्णय किया है.
महाकुंभ 2025 में AI का भी होगा इस्तेमाल, पुलिस की मदद करेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जानें पूरा प्लान
Learn more