राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के गांधीनगर में चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट और एक्सपो के शुभारंभ कार्यक्रम में एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए। नवकरणीय ऊर्जा निर्माण और उपयोग में भारत की प्रभावी प्रगति पर प्रकाश डालने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम को री रिइन्वेस्ट 2024 का नाम दिया गया है, मिशन 500 गीगावॉट कार्यक्रम का केंद्रीय विषय है।

विधायक के भाई और ड्राइवर पर केस दर्जः सैलून संचालक ने दर्ज कराई एफआईआर, जानिए क्या है मामला

इस ढाई दिवसीय सम्मेलन में नवकरणीय ऊर्जा के लिए अभिनव वित्त पोषण, ग्रीन हाइड्रोजन और भविष्य के ऊर्जा समाधानों पर विशेष रूप से चर्चा होगी। समिट में अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के रूप में जर्मनी , ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और नॉर्वे तथा भागीदार राज्यों के रूप में मध्य प्रदेश सहित आंध्र प्रदेश, कर्नाटक ,महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश भाग ले रहे हैं। गुजरात, इस समिट का मेजबान राज्य है। मिशन 500 गीगावॉट के केंद्रीय विषय पर आयोजित री इन्वेस्ट 2024 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मध्यप्रदेश में क्लीन और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में किऐ जा रहे कार्यों को प्रस्तुत करेंगे।

सरकार के फैसले का उल्लंघनः देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलगुरु की गाड़ी पर अब भी लिखा कुलपति

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m