दुनिया का सबसे महंगा चावल, दाम 15000 रुपए किलो
ये चावल केवल जापान में एक खास जगह पर उगाया जाता है.
करीब तीन से पांच महीने में इसकी फसल तैयार होती है.
इसे दुनिया का सबसे बेहतरीन और सबसे महंगा चावल कहा जाता है.
क्या हैं आखिर इसकी खासियतें
ये ऐसा खास चावल है, जिसको पकाने से पहले धोने की आवश्यकता नहीं होती है
ये आसान तैयारी से बनता है और इसमें पानी का उपयोग कम होता है.
किनमेमाई चावल की खेती का समय अन्य चावल किस्मों की तरह यानि बुवाई से कटाई तक 105 से 150 दिनों तक होता है.
रोपे गए चावल आम तौर पर सीधे बोए गए चावल की तुलना में तेजी से पकते हैं.
रोपे गए चावल को रोपाई के बाद लगभग 100 से 110 दिन लगते हैं
इस चावल की कीमत बाजार में करीब 15,000 रुपए प्रति किलो है.
किनमेमाई चावल जापान के मिनामिउओनुमा के कोशीहिकारी इलाके में होता है.
Vishwakarma Puja के दिन भूलकर भी न करें ये काम, कारोबार में रुक जाएगी तरक्की
Learn more