कैसे बनते हैं क्रिकेट में अंपायर, कितनी मिलती है सैलरी?
क्रिकेट का अंपायर बनने के लिए आपको स्टेट एसोसिएशन में रजिस्टर कराना होगा.
इसके लिए आपको लोकल मैचों में अंपायरिंग का अनुभव होना चाहिए.
बीसीसीआई में अंपायर बनने के लिए आपको लेवल 1 की परीक्षा (BCCI Umpire Exam) क्लियर करनी होगी
जोकि बीसीसीआई की ओर से हर साल आयोजित की जाती है.
इस परीक्षा से पहले बीसीसीआई 3 दिन की कोचिंग क्लास भी आयोजित कराता है.
बीसीसीआई में अंपायरों को उनके अनुभव और सीनियरिटी के आधार पर अलग-अलग ग्रेड में बांटा जाता है.
ग्रेड ए के अंपायरों को फर्स्ट क्लास मैचों में प्रतिदिन 40,000 रूपए फीस दी जाती हैं.
वहीं ग्रेड बी में अंपायर्स को तकरीबन 30,000 रूपए मिलते हैं.
आईसीसी के एलीट पैनल के अंपायरों को प्रति मैच 1.50 से 2.20 लाख तक भी फीसदी जाती है.
वहीं इनकी सालाना सैलरी 75 लाख से भी अधिक हो सकती है.
एक वनडे मैच के अंपायर को कितनी सैलरी मिलती है?
Learn more