लखनऊ. पर्यावरण को लेकर योगी सरकार लगातार नए प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में शहरी क्षेत्रों को हरा-भरा करने के लिए योगी सरकार ‘उपवन योजना’ की शुरुआत करने जा रही है. संभवत: पीएम मोदी के जन्मदिन पर इस योजना की शुरुआत हो सकती है. जानकारी के मुताबिक कंचनपुर, सारंग तालाब के पास ‘उपवन योजना’ की शुरुआत की जा सकती है.

सीएम योगी 148 पौधे लगाकर ‘उपवन योजना’ का शुभारंभ करेंगे. बता दें कि काशी में प्राकृतिक ऑक्सीजन बैंक विकसित किया जा रहा है. वहीं अब उपवन योजना से पर्यावरण को लेकर योगी सरकार नया कदम उठाने जा रही है. योगी सरकार मियावाकी तकनीक से पौधरोपण करने जा रही है.

इसे भी पढ़ें : मिट्ठू को ढूंढने पर मिलेगा 10 हजार का इनाम, तोते के मालिक का ऐलान, रामनगरी में लगवाए पोस्टर

क्या है मियावाकी तकनीक ?

मियावाकी तकनीक, वनरोपण की एक अनोखी तकनीक है. इस तकनीक का मकसद एक छोटे से क्षेत्र में कई तरह के देशी पेड़ लगाकर घना और बहुस्तरीय जंगल बनाना होता है. इस तकनीक को जापान के वनस्पतिशास्त्री अकीरा मियावाकी ने विकसित किया था.