आरिफ कुरैशी, श्योपुर। ‘ईद मिलादुन्नबी’ के धार्मिक जुलूस में पटाखे फोड़ने को लेकर भोई समाज ने आपत्ति जताई है. साथ ही समाज के लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव किया. उनका आरोप है कि भोई मंदिर के सामने पटाखे फोड़े गए हैं.

दरअसल, यह मामला शहर के भोई मोहल्ले का है. जहां शहर के मुख्य बाजार से होते हुए जुलूस भोई मोहल्ले में पहुंचा. इस दौरान पटाखे की रस्सी महिला को लग गई. जिसका महिलाओ ने विरोध जताया और हिंदू संगठन ने थाने का घेराव किया. महिलाओं का आरोप है कि कुछ लोगों ने घर में पटाखे फेंके गए हैं.

इसे भी पढ़ें- VHP ने मुस्लिम नेताओं को दी चेतावनी: कहा- समाज को भड़काना बंद करें, हिंदुओं के सब्र की और परीक्षा न लें

इस मामले में एडिशनल एसपी सत्यतेंद्र सिंह का कहना हैं कि कुछ लोगों का आरोप था कि पटाखे घर में फेंके गए हैं. उस पर भी पुलिस ने वीडियोग्राफी की हैं. उस आधार पर जांच की जाएगी. जो भी दोषी होंगे उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- पार्षद ने दी धमकी तो ASI ने खुद ही फाड़ दी खाकी, वर्दी के बाद पेंट भी उतारने लगे, जानें क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m