बहराइच. जिले में आदमखोर भेड़िये का आतंक अब भी जारी है. एक बार फिर आदमखोर भेड़िये ने 11 साल के बच्चे इमरान पर हमला कर दिया है. पिपरी मोहन गांव के इमरान अपने परिवार के साथ घर की छत पर सो रहा था तभी आदमखोर भेड़िये ने बच्चे पर हमला कर दिया. गनीमत रही कि बच्चे की बहन की आंख खुल गई और वो शोर मचाने लगी. इसके बाद उसकी भाभी ने देखा कि भेड़िया इमरान की गर्दन को पकड़ कर उसे खींच रहा था. तभी भाभी ने किसी तरह चादर से मारकर आदमखोर भेड़िये को भगाया और बच्चे की जान बचाई. जिसके बाद घायल हालत में बच्चे को बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें : UP में जंगली जानवरों का आतंक : पशुबाड़े में घुसकर भेड़ों पर किया हमला, दो दर्जन से ज्यादा की मौत, बच्चे भी लापता
बता दें कि रविवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच का दौरा किया था. इस दौरान सीएम ने कहा था कि भेड़िए को पकड़ने के लिए अभियान चलाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं. पिछले दो महीने में इस 20 से 25 किलोमीटर के क्षेत्र में आठ लोगों की मौत हुई है. पांच भेड़िए पकड़े जा चुके हैं. जबकि एक आदमखोर ने अब भी आतंक मचा रखा है.
सीएम योगी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि किसी भी परिस्थिति में भेड़िये को पकड़ा जाए. लेकिन अंतिम विकल्प के तौर पर ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

