इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सोयाबीन के सही दाम नहीं मिलने से नाराज किसान आज सड़कों पर उतरे. हजारों की संख्या में किसान 500 से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर शहर की सड़कों से गुजरे. किसानों कहना है कि सरकार ने जो सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 तय किया है. लेकिन इससे ज्यादा किसानों इसमें खर्चा आता है. पिछले कई सालों में महंगाई बढ़ी है. लेकिन कई सालों से सोयाबीन का भाव नहीं बढ़े है.

किसानों की मांग है कि सोयाबीन के दाम 6 हजार से ज्यादा किए जाए. साथ ही मक्का, कपास और गेंहू के दम भी बढ़ा जाए. भारतीय किसान संघ के नेताओं ने कहा कि पानी से भी कम भाव किसानों को उनकी फसलों का दिया जा रहा है. आज पानी की बोतल 20 रुपए की बिक रही है. लेकिन किसानों की सोयाबीन, मक्का की फसल 12 से 15 किलो बिकती है. सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए. खेती को लाभ का धंधा बनाना चाहिए. अगर सरकार मांगे पूरी नहीं करती है तो अब किसान रेलवे ट्रैक पर बैठेंगे.

इसे भी पढ़ें- सड़क पर उतरे किसानः सोयाबीन की एमएसपी से खरीदी के खिलाफ किया प्रदर्शन, 6 हजार प्रति क्विंटल की मांग

सोयाबीन के 6000 रुपए से ज्यादा करने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया. किसानों ने मांग की है कि अगर सरकार जल्द से जल्द सोयाबीन के भाव नहीं बढ़ती है तो आगे किसान उग्र आंदोलन करेंगे. सोयाबीन की खेती करने वाले किसान काफी परेशान है. उनकी लागत तक नहीं निकल पा रही है. अगर सरकार को खेती लाभ का धंधा करना है तो उन्हें सोयाबीन के धाम किसानों को बढ़ाकर देना पड़ेगा. आने वाले समय में सोयाबीन की फसल आने वाली है. ऐसे में किसानों को सरकार की ओर ध्यान देना होगा. वरना किसान बर्बाद हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें- भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, धान-गेहूं की एमएसपी और नहरों की मरम्मत की मांग

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m